यहां पर आप को दुनिया का सबसे शानदार और रोचक तथ्य के बारे में बताया जाएगा और हिंदुस्तान के अलावा पूरा विश्व के बारे में

मेरे बारे में

शनिवार, 22 अगस्त 2020

दिल में दर्द दबाना सिखिए

दिल में दर्द दबाना सीखिए
लोगों के सामने मुस्कान रखिए।।


 बिना प्यार का परवरदीदार खोजता 
दिल में हया नहीं इश्क का जुगाड़ खोजता ।।


नफरत की ताबीज़ से किसका भला हुआ 
आग में पैर रखने वाले खुद जलकर खाक हुआ ।।


शाम भी सामने आने से शर्माती है 
जुगाड़ बिना सपने खाक मिल जाती हैं ।।


सिक्का उछाल कर जीवन तय किया 
जिसको लगाया गले,छलनी वही किया ।।
 #तरूणयादवरधुनियां #tarunyadavraghuniya #raghuniya #gajal #kavita #najm  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

kumartarunyadav673@gmail.com

आनंद और मंगल की जड़ सत्संग हैं -संत सदगुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज

बीसवीं सदी के महान संत सदगुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज का प्रवचन को पूरा देखें 👇🙏👇 🙏🕉️ *जय गुरूदेव* 🕉️🙏 आनन्द और मंगल की जड़ : ...