यहां पर आप को दुनिया का सबसे शानदार और रोचक तथ्य के बारे में बताया जाएगा और हिंदुस्तान के अलावा पूरा विश्व के बारे में

मेरे बारे में

Breaking

शनिवार, 22 अगस्त 2020

पहले नाम,गणेश भगवान

पहले आये जिसका नाम 
 सब कहते गणेश भगवान ।।


जिस आराधना से आये जीवन में स्फूर्ति 
हम सब कहते मना लो गणेश चतुर्थी।।


देवता में बहुत लोकप्रिय है 
हमारे प्राणों से अधिक प्रिय हैं ।।


आओ करें विध्न हर्ता की भक्ति 
देंगे बलायें से लड़ने की शक्ति ।।


मेवा,मिठान्न,पूरी,दही खीर चढाते हैं ।
मन मंदिर से सबकी सुख,समृद्धि,
 आनंद की दुआ मांगते हैं ।।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएँ और बधाई 
~तरुण यादव रघुनियां 
#गणेशचतुर्थी 
#Ganeshchaturthi 
#तरूणयादवरधुनियां
 #tarunyadavraghuniya
 #raghuniya 
#gajal 
#kavita 
#najm    

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

kumartarunyadav673@gmail.com

मेरे बिना तुम

तुम्हारी हंसी बता रही है कि तुम मेरे बिना खुश रह सकती है। मेरे सामने तुम जरूर ही नाखुशी का दिखावा करती है।। यह तो दुनिया का रीत ही है इसमे...