यहां पर आप को दुनिया का सबसे शानदार और रोचक तथ्य के बारे में बताया जाएगा और हिंदुस्तान के अलावा पूरा विश्व के बारे में

मेरे बारे में

रविवार, 23 अगस्त 2020

लक्ष्य हासिल करना हैं

भुजा में हो दम इतिहास लिखेगा 
वरना कायर जैसे अंधेरे में रोयेगा।।

लक्ष्य हासिल करना हैं किसी का इंतजार न कर
हर विध्न, बाधाओं से चट्टानों की भांति लड़।।

बुजदिल जैसे रो कर कीमत न कम कर 
अपने अंदर हीरे को पहचान कर दुनिया बदल।।

जिसने रौसन नाम किया,अपने गुण निखारा 
लाख मुसीबत आया मगर ,हिम्मत नहीं हारा ।।

करके कमाल कर ले पहचान अपना नाम होगा 
क्या खोया क्या पाया सबका एक इनाम होगा #तरूणयादवरधुनियां
 #tarunyadavraghuniya 
#raghuniya 
#gajal 
#kavita
 #najm  
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

kumartarunyadav673@gmail.com

मेरे बिना तुम

तुम्हारी हंसी बता रही है कि तुम मेरे बिना खुश रह सकती है। मेरे सामने तुम जरूर ही नाखुशी का दिखावा करती है।। यह तो दुनिया का रीत ही है इसमे...