बन गयी मेरी जानी।
हर गली मुहल्ले में सब होंठ पर
तेरे मेरे प्यार की कहानी।।1।।
जो न कभी प्यार किया समझो
किया बड़ी नादानी।
उस जवानी का क्या मोल रहा
सब कर दिया पानी पानी।।2।।
उस लोंडे पर बड़ा तरस आता है
जिसका कोई नहीं दिवानी।
जब मृग-नयनी को देखकर भी
नहीं आया मुँह में पानी ।।3।।
#तरूणयादवरधुनियां
#tarunyadavraghuniya
#kavita #najm #gajal

Super
जवाब देंहटाएंVah
जवाब देंहटाएं