कल तुम्हारा तो आज हमारा बाड़ी है
कौन बड़ा कौन छोटा
सब तो एक खिलाड़ी है।।1।।
सब तुम्हारा दिल से आभारी है
निजी है यह नहीं सरकारी है
कौन कहता है दुआ काम नहीं आता
यह कैसी सचमुच में खातिरदारी है।।2।।
टूटी सड़क सरकारी है
सब इसका आभारी हैं
एक्सीडेंट तो बहुत हो रहा
यह किसकी जिम्मेदारी है।।3।।
गांव गांव में विद्यालय और पुस्तकालय नहीं
अनाथालय बनाने की तैयारी है
यह कैसी दया का काम कर रहे
सब बेटा बहू सरकार का आभारी है।।4।।
~तरूण यादव रघुनियां,मधेपुरा, बिहार
लिंक पर क्लिक करें
👇👇👇👇👇👇👇
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
kumartarunyadav673@gmail.com