जिस तरह वाराणसी में मोदी जी ने रोड शो किया वह एक तरह से ऐतिहासिक है और इतना ही नहीं 2014 के तुलना में कहीं ज्यादा है रिलेटेड रहा आपको एक बात जान करके बहुत खुशी होगी इस बार जो है मोदी के प्रस्तावक में भी लगभग धूम उसके बाद आदिवासी वैज्ञानिक और खुद प्रकाश सिंह बादल भी शामिल हुए अपने सभी विपक्षी दलों को साथ ला करके जिस तरह से वाराणसी में रोड शो का नजारा दिखाया अपना नामांकन दर्ज कराएं यह एक ऐतिहासिक रहा और यह 2019 का बहुत ही टैलेंटेड सोडा और इस शो को देखकर के यूपी से लेकर के अनेक स्थानों पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ा है इसका नजारा आप इस बात से लगा सकते हैं उस रोड शो इतना भव्यता दिखाया गया था इतना अभी तक कोई नेता किया है जब बात आया मोदी का तो उन्होंने इस शो के माध्यम से यह जाहिर कर दिया कि मैं हूं हिंदू हृदय सम्राट बाद बाकी सिर्फ ढोंग रचते हैं बात भी हद तक सही ही है अधिकांश लोग सिर्फ ढूंढ सकते हैं फिर उसके बाद मुंबई में जो हुआ बहुत ही हाईटेक रैली जिससे वहां के अधिकांश मुंबई वासी को मूव करने में कामयाब रहा और इस तरह से फिर मध्यप्रदेश में जो हुआ वह बहुत ही लाजवाब रहा और यह आपको जानने की जरूरत है की वाराणसी में अगर मैदान में प्रियंका गांधी रहती और मोदी जी को टक्कर देते एक बात तो साफ था कि राहुल का रंग फीका पड़ जाता इसलिए राहुल ने सोच-समझकर वाराणसी से प्रियंका को मैदान में उतारा दूसरी बात यह अगर हार जाता तो बहुत बड़ी बेइज्जती होती इस सब को सोच कर के इन्होंने प्रियंका को मना कर दिया बाद में राहुल गांधी के गुरु पित्रोदा बोलते हैं कि प्रियंका अपने मन से चुनाव नहीं लड़ा और उसका दूसरा एजेंट से बोलता है कि यह राहुल गांधी का निर्णय था अब गांधी परिवार में किस का निर्णय चलता है पता नहीं ऐसा क्यों जब चुनावी मैदान में डरते क्यों हैं हार जीत तो लगा रहता है और जब तक मोदी जी को टक्कर देने वाला कोई नहीं होगा तब तक तो कांग्रेसी गांधी परिवार तक ही सीमित रहेगा और इससे आगे जब तक नहीं निकले टक्कर देने वाले को अब सोचना पड़ेगा इसलिए इस ऐतिहासिक सो के माध्यम से पूरे हिंदुस्तान की जनता को एक सौ दिखा जा और वहां पर जिस तरह से हिंदुस्तान की सभी मीडिया को एकत्र किया और सभी मीडिया कवरेज किया और उसका पूरा प्रभाव और हिंदुस्तान पर पड़ा है और जो आगे चलकर वोट में तब्दील होने वाला है इसलिए अब आगे आने वाले निर्णय को देखा जाएगा जब रोड शो बहुत ही भव्य रहा
शनिवार, 27 अप्रैल 2019
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
अंतर अजब बिलास-महर्षि हरिनंदन परमहंस जी महाराज
श्री सद्गुरवें नमः आचार्य श्री रचित पुस्तक "पूर्ण सुख का रहस्य" से लिया गया है।एक बार अवश्य पढ़ें 👇👇👇👇👇👇👇👇 : प...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
kumartarunyadav673@gmail.com