यहां पर आप को दुनिया का सबसे शानदार और रोचक तथ्य के बारे में बताया जाएगा और हिंदुस्तान के अलावा पूरा विश्व के बारे में

मेरे बारे में

Breaking

रविवार, 28 अप्रैल 2019

बच्चे की देश भक्ति

 एक बार स्वामी रामतीर्थ जापान गए अपना व्याख्यान देने के लिए वहां पर व्याख्यान देने के बाद वहां के एक स्कूल में उसे आमंत्रित किया गया जब उसी स्कूल में स्वामी रामतीर्थ गए तो वहां पर सबों को स्पीच देने के बाद बच्चों से देश भक्ति के बारे में जानकारी लेना चाहा और उसी विद्यालय में से 1 बच्चों को बुलाया और उनसे पूछा कि तुम कौन धर्म को मानते हो उन्होंने कहा बौद्ध धर्म तुम किस देश के वासी हो तो उन्होंने कहा जापान तो बोला कि तुम्हारे मन में भगवान बुध के प्रति कैसा व्यवहार है तो उस बच्चा ने कहा मैं बुद्ध को भगवान मानता हूं और वह मेरे लिए वंदनीय है तो उन्होंने कहा कि अगर तुम्हारे देश पर कोई आक्रमण करता है और उस का सेनानायक अगर उसका सेना नायक अगर बुद्ध है तो तुम क्या करोगे?
 तो इस पर बच्चा आंख लाल करते हुए गुस्सा में तमतमा गए और तपाक से जवाब दिया कि जो हमारे देश पर आक्रमण करेगा अगर वह बुद्ध ही क्यों ना हो उसका सर से धर अलग कर देंगे क्योंकि मेरे लिए सबसे पहला देश है
 अर्थात देश मेरे लिए सर्वोपरि है देश की रक्षा करना मेरा धर्म बनता है और इस तरह का बात सुनकर के स्वामी रामतीर्थ बहुत गदगद हुए उसके देश भक्ति से प्रभावित हुए और इतना ही नहीं उस बच्चे को थपथपाया और उसके इस उत्तर के लिए उसे शाबाशी भी दिए और यही प्रेरणा हम देशवासियों को भी लेना चाहिए अपने देश के लिए चाहे जान कुर्बान करना ही पड़े तो जान कुर्बान करने में नहीं पीछे हटे धन्यवाद्

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

kumartarunyadav673@gmail.com

आनंद और मंगल की जड़ सत्संग हैं -संत सदगुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज

बीसवीं सदी के महान संत सदगुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज का प्रवचन को पूरा देखें 👇🙏👇 🙏🕉️ *जय गुरूदेव* 🕉️🙏 आनन्द और मंगल की जड़ : ...