यह कहानी बहुत ही रोचक है और हर हिंदुस्तानी को एक प्रेरणा देने वाला है एक बार अमेरिका में 1 चोर चोरी करने गया वह चोर जिस घर में चोरी करने गया था तो उस घर का जो व्यक्ति था अपने में मस्त था चोर चोरी करके भागने के लिए तैयार हो गया इतने में घरवाले संगीत का बहुत प्रेमी था और उन्होंने देश का जो राष्ट्रगान होता है वह बजा दिया जब वह बजा दिया तो वह बजा करके झूमने लग गया लेकिन वह चोर अपने राष्ट्रगान के प्रति समर्पित होकर खड़ा हो गया और घरवाले ने उस चोर को पकड़ लिया उसके बाद चोर को पुलिस के हवाले कर दिया जब चोर को कोर्ट में पेश किया गया तो जज ने चोर से पूछा -क्यों तुम चोरी करने गया था और कैसे पकड़ा गया
इस पर चोर ने कहा मैं अवश्य ही इनके घर चोरी करने गया था और चोरी करता हूं और उससे अपना पेट भरता हूं मैं जैसे ही चोरी करके भाग रहा था तो यह जो घर वाले हैं देश भक्ति सॉन्ग जो होता है राष्ट्रगान वह वादा करके झूमने लग गया लेकिन मैं उनके सम्मान में खड़ा रहा जब तक वह गान खत्म नहीं हुआ और ये हमको पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया इसके बाद जज ने उस घर वाले को देशद्रोह के मामले में केस दर्ज कर के अंदर कर दिया और चोर को रिहा कर दिया और वहां पर जज ने जो जजमेंट दिया
" उसने कहा चोरी करना गुनाह है लेकिन एक चोर होते हुए भी अपने राष्ट्र के प्रति जो राष्ट्रगान था उसका सम्मान किया जब किया सेठ घर वाले ने राष्ट्रगान का अपमान किया राष्ट्रगीत का अपमान किया और इसके कारण इसको सजा सुनाया जाता है "
और उसको जेल हो गया और चोर को रिहा कर दिया इससे एक प्रेरणा जरूर मिलती है की हमें अपने देश के राष्ट्र गान राष्ट्रगीत के प्रति आदर और सम्मान रखना चाहिए और सम्मान देना भी चाहिए इसका अपमान कभी ना करें और अपने देश की एकता और अखंडता के लिए हमेशा तत्पर रहें चाहे आप किसी भी क्षेत्र से हो किसी भी जगह से हो किसी भी जाति से हो किसी भी धर्म से हो यह मायने नहीं रखता है
मायने यह रखता है कि आप अपने देश के प्रति वफादार बनिए असली और गुड रहस्यवाद यही है
इस पर चोर ने कहा मैं अवश्य ही इनके घर चोरी करने गया था और चोरी करता हूं और उससे अपना पेट भरता हूं मैं जैसे ही चोरी करके भाग रहा था तो यह जो घर वाले हैं देश भक्ति सॉन्ग जो होता है राष्ट्रगान वह वादा करके झूमने लग गया लेकिन मैं उनके सम्मान में खड़ा रहा जब तक वह गान खत्म नहीं हुआ और ये हमको पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया इसके बाद जज ने उस घर वाले को देशद्रोह के मामले में केस दर्ज कर के अंदर कर दिया और चोर को रिहा कर दिया और वहां पर जज ने जो जजमेंट दिया
" उसने कहा चोरी करना गुनाह है लेकिन एक चोर होते हुए भी अपने राष्ट्र के प्रति जो राष्ट्रगान था उसका सम्मान किया जब किया सेठ घर वाले ने राष्ट्रगान का अपमान किया राष्ट्रगीत का अपमान किया और इसके कारण इसको सजा सुनाया जाता है "
और उसको जेल हो गया और चोर को रिहा कर दिया इससे एक प्रेरणा जरूर मिलती है की हमें अपने देश के राष्ट्र गान राष्ट्रगीत के प्रति आदर और सम्मान रखना चाहिए और सम्मान देना भी चाहिए इसका अपमान कभी ना करें और अपने देश की एकता और अखंडता के लिए हमेशा तत्पर रहें चाहे आप किसी भी क्षेत्र से हो किसी भी जगह से हो किसी भी जाति से हो किसी भी धर्म से हो यह मायने नहीं रखता है
मायने यह रखता है कि आप अपने देश के प्रति वफादार बनिए असली और गुड रहस्यवाद यही है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
kumartarunyadav673@gmail.com