भारतीय राजनीति में आज तरह-तरह के व्यक्तियों का बोलबाला है उसमें लूट डकैती बेईमानी करने वालों का भरमार है क्योंकि इसके पास आमदनी का जरिया बेशुमार है इसलिए वह सब अपना पॉलिटिक्स में कदम रखते हैं और चमक जाते हैं यह भारतीय राजनीति के लिए कुंठित का अवसर है यह बहुत ही विकट स्थिति है आज स्वच्छ छवि वाले राजनीति में आ नहीं सकते अगर आ भी जाए तो वह चमक नहीं सकते यह एक तरह से बहुत ही विकृत स्थिति उत्पन्न हो गई है और अधिकांश नेता उम्र दराज के हैं ऐसी प्रवृत्ति के हैं भोग विलास में डूबे हुए हैं समाज का शोषण करने वाले हैं युवाओं को रोजगार को छीनने वाले हैं अपने परिवार का भरण पोषण में बेशुमार दौलत खर्च करने वाले हैं अनेकों तरह का घोटाला करने वाले हैं काला धन को विदेश में जमा करने वाले हैं और अनेक तरह का आडंबर फैलाने वाले हैं झूठी बातों का विश्वास दिलाने वाले हैं अनेकों प्रपंच के वोट लेने वाले हैं लेकिन किसी को जनता की भावना का फिक्र नहीं है सब अपने परिवार का फिक्र करते हैं सिर्फ वोट के वक्त जनता का जिक्र करते हैं यह एक तरह से विकृत राजनीति है इस तरह की राजनीति को परिवर्तन तो करना पड़ेगा और या परिवर्तन होगा कैसे तो यह परिवर्तन भारतीय जनता के सोच में परिवर्तन के साथ ही होगा जब हिंदुस्तान की जनता मन में हर क्षेत्र हर गांव हर मोहल्ला हर जिले हर प्रखंड के जनता में यह मंशा उत्पन्न हो जाए वर्तमान में जितना भी पॉलीटिशियन है सब को खारिज किया जाए जो अच्छा है चाहे वह निर्दलीय ही क्यों ना हो चाहे वह गरीब ही क्यों न हो उस को वोट देकर के सत्ता में लाइए और भारत की राजनीति को पवित्र बनाइए और देश के विकास को आगे बढ़ाइए तब ही जाकर के यह विकृत प्रस्थिति दूर होगा नहीं तो यह भारतीयों के लिए हम सबों के लिए एक अभिशाप बन गया है जो दूर नहीं हो रहा है यह अभिशाप हम लोगों को सोच कर के कदम उठाकर के चलने से ही दूर होगा नहीं तो केवल सोच कर के आगे नहीं बढ़ेंगे या अभिशाप दिनों दिन बढ़ता ही चला जाएगा जो अभी हद तक बढ़ते जा रहा है इसको रोकना हम सभी भारतीयों का जिम्मेवारी बनता है और हम सभी भर्तियों को यह कदम उठाना पड़ेगा जब तक राजनीति में सद्विचार सदाचरण करने वाले ईमानदार देशभक्त न्याय प्रिय नहीं आएंगे तब तक यह अभिशाप खत्म नहीं होगा और इस तरह के व्यक्ति को लाना हमारा कार्य है इस तरह के व्यक्ति आएंगे तब ही हमारे राजनीति की दिशा दशा नीति में परिवर्तन आएगा और देश का भविष्य उज्जवल होगा और यह प्रयास आज के जनता को जो पूरा विश्व में अपना दखल रखता है जिस का सिक्का पूरा विश्व में चमकता है ऐसे भारतीय नागरिक होने के बावजूद भी हम लोग नहीं सोच रहे हैं हम लोगों को आप सोच कर के कदम उठाना होगा और उस तरह के पॉलीटिशियन को खारिज करना होगा जो सिर्फ अय्याशी के कारण अपना पॉलीटिशियन चमका रहे हैं और जनता को उल्लू बना रहे हैं चाहे किसी भी पार्टी का हो किसी भी दल का हो किसी भी जाति का हो किसी भी मजहब का हो किसी भी रंग का हो किसी भी रूप का हो किसी भी धर्म का हो उसको हटाना होगा न्याय प्रिय स्वच्छ छवि अच्छा आचरण ईमानदार लोकप्रिय सदाचारी सदाचारी देश भक्त को राजनीति में लाना होगा प्रदेश के छवि को स्वच्छ बनाना होगा और राजनीति को अत्यंत पवित्र करना होगा या अपने लोगों का जिम्मेवारी है आए हम सब मिलकर के ऐसे ही का चुनाव करें धन्यवाद
बुधवार, 17 अप्रैल 2019
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
अंतर अजब बिलास-महर्षि हरिनंदन परमहंस जी महाराज
श्री सद्गुरवें नमः आचार्य श्री रचित पुस्तक "पूर्ण सुख का रहस्य" से लिया गया है।एक बार अवश्य पढ़ें 👇👇👇👇👇👇👇👇 : प...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
kumartarunyadav673@gmail.com