यहां पर आप को दुनिया का सबसे शानदार और रोचक तथ्य के बारे में बताया जाएगा और हिंदुस्तान के अलावा पूरा विश्व के बारे में

मेरे बारे में

Breaking

गुरुवार, 30 मई 2019

मेरी आहें भाग 5

यह बात 2007 की है उस समय मैं कक्षा 7 में था। उस समय मैं पढ़ने में काफी तीक्ष्ण बुद्धि का था और नवीन सर के पास पढ़ाई करता था और विद्यालय में दयानंद सर जो प्राचार्य थे बहुत अच्छा तरीका से मैथ पढ़ाते थे और समझाते थे और टेस्ट भी लेते थे इसी क्रम में जितना भी टेस्ट होता था सब टेस्ट में मैं सबसे अब्बल रहता था उसके बाद ही कोई लड़का आता था और उसमें संतन कुमार सबसे पीछे हो जाता था और वह चाहता था कि किसी तरह से अगल बगल से काम चला ले लेकिन पढ़ाई में उतना ध्यान नहीं दें जिसके कारण कक्षा में सबसे कम मार खाता टेस्ट में बढ़िया से मैथ का सवाल भी नहीं बना पाता जिससे दयानंद सर उसे बहुत चिढ़ाते थे तरह तरह का बात कहा करते थे और क्लास में उसको बहुत लज्जित करते थे मेरे साथ में जो मुख्य रूप से था सूरज कुमार दीपक कुमार कुंदन कुमार संतन कुमार सिंकु कुमार और अन्य लड़का था लेकिन यह 5 लड़के थोड़ा वर्ग में नजर आते थे पढ़ाई के मामले में सबसे पहला स्थान में रहता था और अंत में जाकर के संतन कुमार का रहता था और जब तरह तरह का बात सुनता था मन में छेद होता था मेरा एक ही मकसद रहता था की सभी बच्चा मेरे साथी जो है पढ़ने में आगे बढ़े और सर का बात नहीं सुने उसका बात अनर्गल बात सुनना नहीं पड़े लेकिन संतन कुमार ऐसा नहीं करता था तो मैं उसको कोई भी सवाल अगर दयानंद कर देते क्लास में तो मैं उसे देखने नहीं देता था जिससे उसको नहीं बनता था और वह जब नहीं बनता तो नहीं दिखा पता था और सर से बहुत बात सुनता और जो बाहर निकलता तो बोलता तरुण मा हमारा हाल है सूरज को रोज जब बट से बाहर निकलता कहता अगर हमको नहीं बनता है तो यह कहे दिखाता है हमको हमारा बेज्जती कर देता है जबकि ऐसा मैं नहीं करता जबकि टेस्ट हो तो तो देना ही चाहिए बना कर दिखाना ही चाहिए और मैं ऐसा करता ही था और वह नहीं करता था तो उसे तरह-तरह का बात सुनने को मिलता और जब आप बाहर निकलता तो नित्य प्रति रोज कहता कि तरुण मेरा काल बन गया है काल है मेरा काल बढन गया है और ऐसा कहता तो मुझे बहुत ख़ुशी होती कम से कम इतना जलन तो होता है पढ़ाई करें और धीरे धीरे वह भी तैयारी करने लगे और पढ़ाई पर ध्यान दिया और बाद में मैं भी उसको हेल्प करना है लोगों लोगों को आगे बढ़ाना अपने साथियों को आगे बढ़ाना मेरा शुरू से ही फितरत रहा है जबकि धूर्त निकला मैं उसको हेल्प करता गया लेकिन बाद में उन्होंने हमको खंजर भोंका वह मोबाइल लेने मुरलीगंज जा रहा था और हमको साथ किया मैं भी गया और उसको मोबाइल लेने में उस समय इक्कीस सौ रुपया का बहुत मोल मैंने उसे ₹900 दिए जब देने का बाड़ी आया तो छह-सात माह लगा दिया और आजकल आजकल करते समय खींचते चला गया जब मेरा मोबाइल लेने का बारी आया उन्होंने कहा मुझे रुपया नहीं है और मेरा जो रुपया था वह भी नहीं दे पाया इससे मैं बहुत मर्म आहत हुआ उसको समय पर काम दिए लेकिन उन्होंने हमको धोखा दिया आठवीं का साइंस का कॉपी बनाया बहुत बढ़िया से फेयर किया जब मेरा जरूरी था तो साइंस का कॉपी मुझ से मांगा मैंने दे दिया 5 दिन के लिए मांगा 5 महीना हो गया नहीं लौटाया जब उसे दोबारा मांगा तो बोला खो गया इतना बढ़िया से मेहनत करके मैंने लिखा और बनाया था वह कॉपी को वह गायब ही कर दिया इस तरह का धूर्त जिससे हम को बहुत तकलीफ हुआ आज तक वह कॉपी नहीं दिया इस तरह में आज भी सोचता हूं कि मैंने हेल्प किया लेकिन उसके बदले मुझे शिकवा ही मिला। उसी समय का एक वाक्य याद आता है कि सनतकुमार का अफेयर के बारे में उसके पड़ोस में ही एक उपेंद्र यादव की बेटी थी उससे उसका चक्कर चलता था गांव में तो पुरा बदनाम था ही स्कूलों में भी उसका विरोधी ने पोस्टर लगा दिया और तरह-तरह का बाद छिड़ गया और जिससे पूरा स्कूल के हर बच्चे को पता चल गया और बात हकीकत में पूरा तरह सही ही था बाद में जितने भी मेरे बर्ग में था सभी लड़कों को बुलाया गया और सब का अक्षर को पहचाना गया कि ऐसा काम कौन किया है और उसमें जो नाम पकड़ाया उसको तो निकाल दिया गया लेकिन हकीकत समाज के सामने स्कूल में सभी बच्चों के सामने टीचर के सामने आ गया था और शर्म से उसको झुकना पड़ा और इसका एहसान वाकिया कई तरह से रहा यहां तक कि वह अपने माता-पिता का इकलौता संतान रहने के कारण भी बहुत तबाह करते थे बहुत तबाह किया। जब इस तरह का रिमूवर वह जो बचा सको पड़ा था था पढ़ाना बंद कर दिया और बोला कि चलो तुम भी मेरे साथ भट्ठा पर ईटा पाथना इसी से तुम्हारा गुजर होगा तुम बहुत सुख पा लिया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

kumartarunyadav673@gmail.com

अंतर अजब बिलास-महर्षि हरिनंदन परमहंस जी महाराज

श्री सद्गुरवें नमः आचार्य श्री रचित पुस्तक "पूर्ण सुख का रहस्य" से लिया गया है।एक बार अवश्य पढ़ें 👇👇👇👇👇👇👇👇 : प...