यहां पर आप को दुनिया का सबसे शानदार और रोचक तथ्य के बारे में बताया जाएगा और हिंदुस्तान के अलावा पूरा विश्व के बारे में

मेरे बारे में

Breaking

शुक्रवार, 17 मई 2019

सबसे बड़ा बादशाह कौन

हमारे देश में ही एक खान साहब थे उन्होंने एक शेर को मारा और अपना नाम शेरशाह रख लिया और अपने को बादशाह मानने लग गया और यहां एक प्रचलित पद्धति है कि 40 शेर का एक मन होता है जो व्यक्ति एक शेर को मार कर के बादशाह बन गया अगर जो व्यक्ति 40 शेर को मारे तो वह बादशाहों का बादशाह क्यों नहीं होगा क्यों नहीं सुख का ताज उसके ऊपर होगा हमारा जो मन है इसके विषय में कहा जाता है कि यह किसी के बस के में आने वाला नहीं है और यह कैसे बस में होगा दुनिया में सबसे बड़ा चंचल और चांडाल यह मन ही है एक शेर को मारने वाला बादशाह हो सकता है तो 40 सिर को मारने वाला शहंशाह और बादशाह क्यों नहीं होगा और कौन हो सकता है ध्यानपूर्वक सुने एक शेर करके 40 शेर होता है एक मन होता है और जो मन पर बिजाई प्राप्त कर ले तो वह 40 सिर पर सत्य की विजय प्राप्त कर लेगा अर्थात वह सबसे बड़ा बादशाह होगा और सबसे बड़ा बादशाह कौन जो अपने ज्ञानेंद्रिय और मन को काबू करके बस में कर ले इसी तरह का एक और उपाख्यान है स्वामी रामतीर्थ का स्वामी रामतीर्थ अपने को राम बादशाह कहते थे एक बार अमेरिका से भारत आने के दौरान वोट पर जो भारत में अंग्रेजी शासक के अधिकारी थे वह आ रहे थे और वह अपने को बादशाह कहते थे संजोग से स्वामी रामतीर्थ से उनको मुलाकात होती है और कहते हैं कि आप कौन कहां जा रहे हैं तो स्वामी रामतीर्थ ने कहा मैं राम बादशाह हूं और भारत जा रहा हूं भारत का वासी हूं तो उन्होंने कहा कि भारत में क्या कोई बादशाह होता है भारत भारत अंग्रेजों का गुलाम है और उसका बादशाह हमहूं तुम कौन बादशाहो तो इस पर स्वामी रामतीर्थ ने उस अंग्रेज अधिकारी को समझाया कि तुम जोर जुल्म करके शासन करके अपने को बादशाह कहते हो यह तो काम चलाओ बादशाह हुआ और हमारे विचार से हमारे सोच से जो अपने मन इंद्रियों को काबू कर ले वह दुनिया का सबसे बड़ा बादशाह और शहंशाह है वह मैं हूं इस पर मैं प्रदीप संकल्पित हूं इसलिए इस बोर्ड पर मैं नहीं जा सकता हूं क्योंकि एक वोट पर दो बादशाह नहीं जा सकते और उस वोट सेवा उतर जाते हैं फिर अपना दूसरे वोट से भारत आते हैं कहने का तात्पर्य है दुनिया में कोई कितना भी धन संपत्ति इकट्ठा कर ले ईश्वर युवान हो जाए गुणवान हो जाए धनवान हो जाए प्रतिभावान हो जाए अत्याचारी हो जाए दुराचारी हो जाए और किसी तरह से वह अपने को बड़ा पति को प्राप्त कर ले तो यह पदवी क्षणिक है दिखावा है भूत कालिक है जो भूत में परिवर्तित होगा ही लेकिन जो अपने मन पर विजय प्राप्त कर ले वह असली योद्धा वह असली विजेता व असली बादशाह वह सबसे बड़ा बादशाह अर्थात शहंशाह है और वह शहंशाह सब व्यक्ति बन सकते हैं सबके अंदर वह ओजस्वी सकती है वह ओजस्वी ऊर्जा है वह ओजस्वी ज्ञान है जिसको अधिक से अधिक उपयोग करके मंद्र हो मन और इंद्रियों को काबू करके अगर रख लेता है तो वह बादशाह बन सकता है और ऐसा बादशाह अनेकों पैदा हुए अनेकों अवतार लिए और हिंदुस्तान में अर्थात भारत में ऐसे बादशाह का कोई कमी नहीं है ऐसे शहंशाह का कोई कमी नहीं है और यह भारत की भूमि ऐसे ही शहंशाह और बादशाह को पैदा करती है और प्रेरणा भी देती है और जो अपने मन को बस कर ले काबू कर ले वही शहंशाह असली बादशाह और दुनिया का सबसे बड़ा बादशाह होगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

kumartarunyadav673@gmail.com

अंतर अजब बिलास-महर्षि हरिनंदन परमहंस जी महाराज

श्री सद्गुरवें नमः आचार्य श्री रचित पुस्तक "पूर्ण सुख का रहस्य" से लिया गया है।एक बार अवश्य पढ़ें 👇👇👇👇👇👇👇👇 : प...