यहां पर आप को दुनिया का सबसे शानदार और रोचक तथ्य के बारे में बताया जाएगा और हिंदुस्तान के अलावा पूरा विश्व के बारे में

मेरे बारे में

Breaking

बुधवार, 15 मई 2019

सुख का खजाना खोज रहा हूं

एक बार एक व्यक्ति ने अपने शिक्षा के आधार पर अनेकों पदवी पद पाया इतना पाने के बाद भी उसके जीवन में सब खजाना तो मिल गया लेकिन असली सुख का खजाना नहीं मिल पाया और उन्होंने सोचा कि दुनिया का ऐसा कौन किताब है जिसमें सुख का खजाना है मैंने इतना पढ़ा उसमें एक ही बात जाना कि जिसको जितना धन होता है उसको उतना सुख होता है शांति मिलता है लेकिन मैंने लाखों पुस्तक पड़ा लेकिन ऐसा पूर्ण सुख और शांति का अनुभव थी अभी तक नहीं हुआ है इसलिए मैं अभी तक सुख का खजाना खोज रहा हूं ऐसा देख कर के एक साधु ने उस व्यक्ति से कहा की मित्रों आप जिस सुख की खजाना को खोज रहे हैं वह बाहर की पुस्तक में मिलने वाला नहीं है इतना वह व्यक्ति ने जैसे ही सुना उसके मन में अनेकों जिज्ञासा होने लगी और उसके मन में लगा कि कहीं इसका समाधान यही तो नहीं बता दे हुआ भी वही उस व्यक्ति ने पूछा कि क्या और सुख का खजाना कहीं है तो साधु ने कहा देखो दुनिया में तुम कितना भी धन अर्जन कर लो कितना भी पदवी पालो लेकिन असली सुख का खजाना बाहर के पुस्तक में नहीं है अपने अंदर के तह तह वाले पुस्तक में छिपा हुआ है अगर तुम उसका अध्ययन करोगे तो जरूर ही तुम अमित सुख पाओगे तो उस सज्जन ने कहा मैं तो बाहर की पुस्तक तू देख सकता हूं पढ़ सकता हूं लेकिन मैं अंदर की पुस्तक को कैसे पड़ा तो साधु ने कहा इसके लिए भी उपाय हैं जिस तरह से तुम पहले पुस्तकालय जाते हो फिर पुस्तक खरीदते हो उसके बाद उसका अध्ययन करते हो तब तुम को पुस्तक का ज्ञान होता है ठीक उसी तरह सबसे पहले अगर तुम सुख चाहते हो तो सदाचरण को धारण करना होगा सदाचार का पालन करना होगा संयमित जीवन बिताना होगा और पंच पापों से बचना होगा और उसके बाद एक ईस्ट पर विश्वास करके उसके बताए हुए मार्ग पर आगे अंदर की ओर चले चलोगे तो अंदर का वह खजाना तुमको जैसे जैसे मिलता जाएगा वैसे वैसे तुम को सुख का खजाना मिलता जाएगा और वहां पर ऐसा सुख है जो कभी नष्ट नहीं होने वाला है जो कभी खत्म होने वाला नहीं है जिससे तुम कभी नहीं लगा सकते हो कभी नहीं उससे तुमको अलग होने का मन कर सकता है और वह व्यक्ति पूर्ण रूप से संतुष्ट हो गया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

kumartarunyadav673@gmail.com

अंतर अजब बिलास-महर्षि हरिनंदन परमहंस जी महाराज

श्री सद्गुरवें नमः आचार्य श्री रचित पुस्तक "पूर्ण सुख का रहस्य" से लिया गया है।एक बार अवश्य पढ़ें 👇👇👇👇👇👇👇👇 : प...