यहां पर आप को दुनिया का सबसे शानदार और रोचक तथ्य के बारे में बताया जाएगा और हिंदुस्तान के अलावा पूरा विश्व के बारे में

मेरे बारे में

Breaking

शनिवार, 18 मई 2019

दुनिया में सबसे बड़ा कौन

एक प्रोफ़ेसर साहब अपना व्याख्यान देने के लिए किसी बड़े शहर में गए और वहां उनका व्याख्यान सुनने के लिए लाखों लोग उपस्थित हुए जब वह अपना व्याख्यान देखकर नीचे उतर कर बगल में टहलने के लिए निकले तो उस बगल में सड़क किनारे एक पागल लेटा हुआ था और उस पागल ने जब उस प्रोफेसर साहब को देखते हैं तो उसको अपने पास बुलाते हैं जो प्रोफेसर साहब उसके पास गये और उनसे पूछा बोलिए भाई साहब क्या बोलना चाहते तो उस पागल व्यक्ति ने कहा कि देखो मैं तो पागल हो गया हूं दुनिया मुझे पागल कहता है लेकिन मेरा कुछ प्रश्न है तुम तो प्रोफ़ेसर हो सबको व्याख्यान देने के लिए आए थे और तुम्हारा व्याख्यान सुन कर सब खुश भी हो गए मेरा सिर्फ एक छोटा सा प्रश्न है इस दुनिया में सबसे बड़ा कौन है तो प्रोफ़ेसर साहब का सिंपल सा उत्तर था जिसके पास धन-संपत्ति का अंबार हो वह सबसे बड़ा होगा इस पर वह पागल ने जवाब दिया प्रोफेसर साहब आपका उत्तर सरासर गलत है और जैसे ही यह बात प्रोफेसर के कानों में गया वह चौक गया कि आखिर दुनिया में सबसे बड़ा कौन है तो उस प्रोफेसर साहब ने पूछा साहब आप ही बता दीजिए दो प्रोफेसर साहब के साथ में जो एक दो व्यक्ति था बोलते हैं अरे यह पागल है यह क्या बोलेंगे इसके मन में जो होता है बोलते रहते हैं जो होता है सुनते रहते हैं और जो होता है करते रहते हैं इसके बाद को काहे ध्यान दे रहे हैं और वह प्रोफेसर साहब बहुत ही समझदार व्यक्ति था और उन्होंने फिर प्रश्न किया रे भाई आप ही बताइए इस दुनिया में सबसे बड़ा कौन है तो उस पागल व्यक्ति ने कहा तुम जो प्रोफेसर बना है किसके कारण बना है तो उन्होंने कहा अपने पढ़ाई के बदौलत बना हूं तो उस पागल व्यक्ति ने कहा तुम पढ़ाई किस के बदौलत किया है तो उन्होंने कहा कि यह पढ़ाई तो मेरे माता-पिता ने करवाया है उस पागल व्यक्ति ने कहा यहां तक आने में तुमको हर साया में साथ रहने वाला अगर कोई और था तो वह तुम्हारे माता-पिता था और तुम उसको भूल कर के दुनिया के लोगों को बुरा कहने चल दिया दुनिया में सबसे बड़ा माता पिता होता है इससे बड़ा और कोई नहीं क्योंकि उन्होंने तुम को जन्म दिया पाल पोस कर के बड़ा किया और आज तुमको जिसका तक पहुंचाया है उसमें उसका खून और पसीना एक क्या हुआ है तब जाकर के तुम आज इस पद पर पहुंचे हो और व्याख्यान दे रहे हो और उसके बाद प्रोफेसर साहब भी हामी भरते हुए बात को मानते हैं और उनको इसका ज्ञान होता है कि मैं तो दुनिया में कितना जगह व्याख्यान दिया लोगों को समझाया लेकिन एक पागल व्यक्ति ने हमको असली ज्ञान दिया जो जानते हुए भी मैं बहुत अनुभव था और लोग जानते हुए भी नहीं मानते हैं लेकिन सच तो यही है कि एक माता-पिता के कारण ही दुनिया में चाहे कोई भी हो हर कार्य कर पाते हैं इसलिए दुनिया में सबसे बड़ा माता पिता है उसके बाद ही कोई और है

1 टिप्पणी:

kumartarunyadav673@gmail.com

अंतर अजब बिलास-महर्षि हरिनंदन परमहंस जी महाराज

श्री सद्गुरवें नमः आचार्य श्री रचित पुस्तक "पूर्ण सुख का रहस्य" से लिया गया है।एक बार अवश्य पढ़ें 👇👇👇👇👇👇👇👇 : प...