सोमवार, 22 जुलाई 2019
कर्म करने से ही स्वर्ग नरक
एक बार की बात है एक बूढ़ी माता को यमराज स्वर्ग लेने के लिए आई वह माई सत्संग भजन ध्यान साधना गुरु भक्ति और साधु की सेवा और सदाचरण से अपना जीवन व्यतीत करते थे जब उसके अंत समय आया तो उसके पास यमराज पहुंचा और उससे आदर पूर्वक प्रेम के साथ चलने को कहा जब वह माई यमराज के साथ चलने लगा तो उसके मन में कुछ भावना निकल रही थी और वह भावना को यमराज ने समझ लिया और पूछा माई जान कोई और बात जानना चाहती हो तो इस पर कुड़ी ब्राह्मणी ने कहा कि मैंने सिर्फ सुना हूं स्वर्ग और नरक मुझे आप कहां लेकर चलिए गा तो इस पर यमराज ने कहा कि माता नहीं तो तुमको शर्म ले जाएंगे ना ही तुम को नर्क ले जाएंगे तुमको इस सब से छुटकारा मिल गया तो बूढ़ी माई ने कहा कि यमराज महोदय मेरा एक इच्छा है कि एक बार स्वर्ग और नरक में देखना चाहता हूं कि स्वर्ग में क्या होता है और नरक में क्या होता है यमराज ने उनकी प्रार्थना को टाल नहीं सका और उसको सबसे पहले नर्क में ले गए और जैसे ही नरक में ले गए वहां पर जितने भी जीवित हैं सब आकुल व्याकुल त्राहि मान और त्राहि-त्राहि स्थिति माता का बहुत मन में व्याकुलता और तभी उन्होंने देती है कि एक 300 फुट ऊंची दीवार पर एक चांदी का चम्मच रखा हुआ है तो यमराज महोदय से बूढ़ी माता ने पूछा की यह खंबा कौन है यमराज ने कहा यहां जितने भी जीव है किसी से पूछ लो माई वह सब बात बता देगी बूढ़ी माई ने जैसे ही एक जीव से पूछा तो उन्होंने कहा कि यहां 300 फुट के ऊपर एक चांदी का चम्मच रखा हुआ है और उस चांदी के चम्मच में लगा लव फिर से भरा हुआ है बूढ़ी माई ने उनसे पूछा की यह खीर का क्या काम तो उन्होंने कहा कि यह खीर जो खाएगा वह पूरा स्वस्थ रहेगा तंदुरुस्त रहेगा उसको कोई तरह का विकार नहीं होगा और हम लोग अभी तक यह खीर नहीं खा पाए हैं क्योंकि हम लोग वहां तक नहीं पहुंच पा रहे हैं इसलिए हम लोग दुखी हैं फिर वहां से फिर वहां से बूढ़ी माता को यमराज ने स्वर्ग का सैर कराने के लिए चल दिए जब जब यमराज महोदय बूढ़ी माता को स्वर्ग में ले जाते हैं तो वहां भी वही नजारा देखते हैं कि स्वर्ग में भी वह 300 फुट ऊंचा दीवार है और उस दीवाल पर एक चांदी के चम्मच में लबालब खीर भरा हुआ है लेकिन वहां पर जितना भी लोग था जितना भी जीव थे सब हंसी किलकारी लगा रहे थे सभी खुश थे तो बुड्ढी माता ने उन सब से इस मुस्कान का कारण पूछा उन्होंने कहा कि हम लोग जब से आया हूं पुष्ट खाता हूं फूलों का कोई तरह का विकार नहीं है हम लोग पूरा स्वस्थ हो और हम लोग खुशी-खुशी यहां पर जिंदगी जी रहे हैं हम लोगों को कोई भी समस्या नहीं है कोई भी दिक्कत नहीं है इसलिए हम लोग खुशी से अपना गाड़ी लगा रहे हैं तो इस पर बूढ़ी माता ने पूछ बैठी की आंखें यह खुशी का राज क्या है उन्होंने कहा यह 300 फुट ऊपर जो देख रही हो चांदी के चम्मच में खीर है उसको हम लोग जाकर के भरपेट खाते हैं और आरामदायक जिंदगी जीते हैं तो इस बार बूढ़ी माता ने उन सब से पूछा आखिर तुम लोग यह खीर कैसे खा लेते हो तो इस पर वह अजीब सब ने बोला यहां पर अनेकों पेड़ पौधे लगे हुए हैं बड़े बड़े वृक्ष हैं उन सब को ही हम लोगों ने काट कर एक बड़ा शिडी बनाया हूं और उस सीधी के सहारे यह 300 फुट दीवाल पर चढ़ जाता हूं और वहां पर बारी-बारी से खा लेता हूं तब बूढ़ी माता को समझ में आया कि स्वर्ग और नरक में क्या फर्क है स्वर्ग में भी वही चीज है और नर्क में भी वही चीज है फर्क एक बात का है कि अगर जो कर्म कर रहा है तो उसके सोने के चम्मच का फिर मिल रहा है चांदी के चम्मच का फिर मिल रहा है और जो मेहनत नहीं कर रहा है वह नरक में जीवन जी रहा है और वह दुख में जीवन जी रहा है और यही बात संसार में भी है जो मेहनत करते हैं वह अच्छा जीवन जीते हैं वह स्वर्ग की भांति जीवन चुके हैं जो कर्म नहीं करते हैं वह अच्छा जीवन में जीते हैं कष्ट जीवन जीते हैं इसलिए
Recommended Articles
- Devostional
मन से स्वतंत्र कैसे होंगे -संत सद्गुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज Jan 02, 2025
मैं तरुण कुमार आप सभी के लिए संत सदगुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज के प्रवचन को प्रस्तुत कर रहे हैं। एक बार जरूर पढ़ें और अपने जीवन में सुख शांति ...
- Devostional
योग के आरंभ का नाश नहीं होता -संत सद्गुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज Dec 28, 2024
मैं तरुण कुमार सभी धर्मप्रेमी के लिए संत सदगुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज का प्रवचन लेकर हाजिर हूं। पूरा पढ़ें 🙏🕉️ *जय गुरूदेव* 🕉️🙏 योग के...
- Devostional
महर्षि शाही स्वामी जी महाराज: ज्ञानेन हींना पशुभि: समाना:Apr 18, 2021
बीसवीं सदी के महान संत सद्गुरु महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज के शिष्यों में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले और हृदय जिसको सद्गुरु महर्षि म...
- Devostional
Swami vivekanand speech 6Jun 13, 2020
SWAMI VIVEKANAND SPEECH SWAMI VIVEKANAND SPEECH 6स्वामी विवेकानंद जी महाराज की वाणी स्वामी विवेकानंद स्वामी विवेकानंद जी महाराज प्...
लेबल:
Devostional
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
आनंद और मंगल की जड़ सत्संग हैं -संत सदगुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज
बीसवीं सदी के महान संत सदगुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज का प्रवचन को पूरा देखें 👇🙏👇 🙏🕉️ *जय गुरूदेव* 🕉️🙏 आनन्द और मंगल की जड़ : ...

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
kumartarunyadav673@gmail.com