यहां पर आप को दुनिया का सबसे शानदार और रोचक तथ्य के बारे में बताया जाएगा और हिंदुस्तान के अलावा पूरा विश्व के बारे में

मेरे बारे में

Breaking

शनिवार, 27 जुलाई 2019

उत्तर बिहार को बाढ ने अबाह बना दिया

2008 का दर्द आज भी याद है जब वह क्षण याद आता है तो जी सिहर जाता है और लगता है कि मौत सामने खड़ी है लेकिन 2008 के इतना साल बीत जाने के बाद भी हम लोग चैन से नहीं जी रहे हैं आखिर क्यों आज देश आगे बढ़ रहा है और बिहार बाढ़ के कारण सुखार के कारण पीछे जा रहा है और इस पर केंद्र सरकार भी कोई ध्यान नहीं दे रहा है इसके साथ सौतेला व्यवहार हमेशा से करते आ रहा है चाहे कांग्रेस की सरकार हो चाहे बीजेपी की सरकार हो चाहे किसी का भी सरकार हो सब ने बिहार को हमेशा उपेक्षा ही किया है चलिए यह बात तो केंद्र का रहा लेकिन क्या बिहार सरकार ने हमेशा से कहता है कि बिहार से है बिहार प्रगति कर रहा है जब वार्ड का समय आता है तो पूरा आधा जिला मान लीजिए वह जाता है तबाह हो जाता है और कम से कम 5000- 10000 लोग हर साल मारे जाते हैं और सरकार दावा करते हैं कि हम बाढ़ पर काबू पा लिया है ऐसा क्यों अभी तक काबू नहीं पाया गया क्यों बिहार सरकार की स्थिति चरमरा गई है केवल वोट के समय तरह-तरह के हथकंडे अपनाता है और अपना राजनीति की रोटी सकता है लेकिन जनता के दुख दर्द को कोई नहीं समझने वाला है और हम बिहार वासी एक मासूम की तरह वोट दे देते हैं लोग में फंस जाते हैं और जब दुख आता है तो दुख में मरते हैं कहते हैं कोई देखने वाला नहीं है और इसका उदाहरण 2008 से लेकर के अभी तक बाढ़ का नजारा देख सकते हैं जरा आंख में लाखों लोग मारे गए थे और आंकड़ा दिया था 5000- 10000 का यह है सरकार का और यह केंद्र सरकार का हथकंडा जो जनता के मनुष्यों के कुछ मूल ही नहीं समझता है केवल वोट बैंक समझता है जिंदा है तो वोट बैंक मर गया तो कोई बात नहीं और यह कब तक चलेगा अब हम बिहार वासियों को सोचना पड़ेगा हर साल बाढ़ से तबाह होना पड़ता है अनेकों समस्या से हम लोग जूझ रहे हैं लेकिन कोई देखने वाला नहीं है और इस पर राजनीतिक दल तरह तरह की राजनीति करते हैं और हमारा मोहरा बना करके हमेशा यूज करते आ रहे हैं और हम लोग उसका एक यूजर बन गए हैं हम लोगों को तबाह बना दिया अब क्या करें इसके लिए अब सोच समझकर कदम उठाना पड़ेगा नहीं तो यह हम लोगों को बर्बाद करता ही रहेगा हम मरते रहेंगे और वह राजनीति करता रहेगा और अपना राजनीति का रोटी से ताल मिला और अब की बार राजनीति में यह मुद्दा अगर बन जाए कि जो बाढ़ की विभीषिका खत्म करेगा उसको वोट मिलेगा तो स्वतः ही यह नेता ठीक होगा और हम लोगों को बाढ़ से निजात मिलेगा और इसका सॉल्यूशन केंद्र और राज्य दोनों को मिलकर सोचना पड़ेगा क्योंकि अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे मामला है और हम लोगों को नेपाल का पानी भी तबाह करते आ रहा है इसलिए इसमें केंद्र सरकार को भी बिहार सरकार का सपोर्ट करना चाहिए और बिहार सरकार को भी अपने लाभ और लोगों को छोड़कर के निस्वार्थ भाव से बिहार की जनता की फिक्र करना चाहिए और केवल स्वार्थी मत कीजिए यह राजनीति ज्यादा दिन चलने वाला नहीं है जब लालू राबड़ी का राजनीति नहीं चल पाया कांग्रेसका राजनीति नहीं चल पाया नीतीश जी आपका भी राजनीति ज्यादा दिन अब चलने वाला नहीं है और अच्छा होगा कि आप इसका निदान करें और सुदृढ़ उपाय करें करें जिससे जिससे हम पर बिहार वासियों को बाढ़ से निजात मिल सके कम से कम तो हम लोग जीवित रहेंगे अपना कमाएंगे अपना खाएंगे और सरकार को ही चुनेंगे लेकिन जब हम रहेंगे ही नहीं तो फिर सरकार कौन चुनेगा फिर उस वह सरकार किस काम का।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

kumartarunyadav673@gmail.com

अंतर अजब बिलास-महर्षि हरिनंदन परमहंस जी महाराज

श्री सद्गुरवें नमः आचार्य श्री रचित पुस्तक "पूर्ण सुख का रहस्य" से लिया गया है।एक बार अवश्य पढ़ें 👇👇👇👇👇👇👇👇 : प...