यहां पर आप को दुनिया का सबसे शानदार और रोचक तथ्य के बारे में बताया जाएगा और हिंदुस्तान के अलावा पूरा विश्व के बारे में

मेरे बारे में

Breaking

रविवार, 15 सितंबर 2019

प्रणव प्राणायाम कैसे करें

भारत की योग की विशाल परंपरा है और पूरा दुनिया ने भी माना है आज आप लोगों को योग की इसी विशाल परंपरा को याद दिलाते हुए एक और प्राणायाम आप लोगों को हम बताने जा रहा हूं उस पर प्राणायाम का नाम है "प्रणव प्राणायाम" प्रणव प्राणायाम कैसे करें विधि:- प्रणव प्राणायाम करने के लिए सबसे पहले किसी भी ध्यान अभ्यास वाले आसन में बैठ जाएं आंख को बंद कर लेंगे उसके बाद दोनों के बीच में प्रकाश की एक तरह से कल्पना करेंगे और ओम का मानसिक रूप से जाप करते रहेंगे इस अवस्था में कम से कम 1 मिनट तक रहेंगे और अधिक से अधिक अपने सामर्थ्य के अनुसार कर सकते हैं सारे प्राणायाम जब तक एक साथ करते हो तो अंत में आंख खोलने के लिए दोनों हाथ को आपस में रगड़ लेंगे और तलहटी के निचले भाग से आंख को सेक कर तलहटी को आगे ले जाकर तलहटी का दर्शन करेंगे लाभ:- 1.इस परिणाम के करने से मानसिक शांति मिलती है 2.मन की चंचलता मिटती है 3. और ध्यान करने के लिए बहुत ही उपयोगी है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

kumartarunyadav673@gmail.com

अंतर अजब बिलास-महर्षि हरिनंदन परमहंस जी महाराज

श्री सद्गुरवें नमः आचार्य श्री रचित पुस्तक "पूर्ण सुख का रहस्य" से लिया गया है।एक बार अवश्य पढ़ें 👇👇👇👇👇👇👇👇 : प...