यहां पर आप को दुनिया का सबसे शानदार और रोचक तथ्य के बारे में बताया जाएगा और हिंदुस्तान के अलावा पूरा विश्व के बारे में

मेरे बारे में

Breaking

शनिवार, 7 सितंबर 2019

उद्गीथ प्राणायाम कैसे करें

सभी मित्रों को नमस्कार आज आप लोगों को मैं भारत की योग की विशाल परंपरा को याद दिलाते हुए एक नए प्राणायाम के साथ आप लोगों के सामने प्रस्तुत हुआ हूं और इससे पहले हम लोगों ने कई प्राणायाम कर चुके हैं आज जो प्राणायाम करने जा रहे हैं उस प्रणायाम का नाम है उद्गीथ प्राणायाम उसके बारे में अब आप लोग नीचे देखिए 👉🧘‍♂️ उद्गीथ प्राणायाम कैसे करें उद्गीथ प्राणायाम करने के लिए सबसे पहले किसी ध्यान वाले आसन में बैठकर आंख को बंद कर लेंगे उसके बाद लंबी गहरी सांस लेकर फेफ्रा में भरेंगे और लंबा काल तक ओम का उच्चारण मुह से करते रहेंगे और यह आवृत्ति को कम से कम अगर पांच से सात बार अगर चाहे तो 10 बार भी कर सकते हैं और यह परिणाम बहुत ही उपयोगी है और यह प्राणायाम नित प्रति करना चाहिए अब परिणाम से होने वाले लाभ के विषय में देखेंगे 👉 लाभ👉 🥇इस प्राणायाम के करने से मानसिक शांति मिलती है 2. इस प्राणायाम के करने से मन की चंचलता दूर होती है और ध्यान के लिए यह बहुत उपयोगी प्राणायाम है तो सज्जनों प्राणायाम करें और निरोग रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

kumartarunyadav673@gmail.com

अंतर अजब बिलास-महर्षि हरिनंदन परमहंस जी महाराज

श्री सद्गुरवें नमः आचार्य श्री रचित पुस्तक "पूर्ण सुख का रहस्य" से लिया गया है।एक बार अवश्य पढ़ें 👇👇👇👇👇👇👇👇 : प...