यहां पर आप को दुनिया का सबसे शानदार और रोचक तथ्य के बारे में बताया जाएगा और हिंदुस्तान के अलावा पूरा विश्व के बारे में

मेरे बारे में

Breaking

शनिवार, 19 सितंबर 2020

अहिंसा का पाठ करते हो

कभी न तुम अच्छा काम करते हो 
मुफ्त में भगवान को बदनाम करते हो
कभी न भूखे को अन्न दान करते हो 
तुम्हीं कहो कैसे अपने को महान कहते हो।।1।।


तू चुगली -चपाठी भरमार करते हो 
सेंधमारी से कभी न इन्कार करते हो
सुकन्या को खाने के लिए पान करते हो
तब न मां बाप को भार समझते हो ।।2।।


पान खाकर होंठ को लाल करते हो
कहने के लिए पालन सदाचार करते हो
दुकानदार से सौदे तुम उधार लेते हो
ऐसे ही नहीं नमरी को हजार गिनते हो।।3।।


दिन रात अहिंसा का पाठ करते हो
घर में जिंदा मछली को सीधे पार करते हो।।
रात में अगर कुछ बच भी जाये तो 
सुबह सूर्य उदय से पहले डकार करते हो ।।4।।
~तरुण यादव रघुनियां 
#तरूणयादवरधुनियां 
#tarunyadavraghuniya 
#raghuniya 
#kavita 
#gajal 
#najm
        
 

1 टिप्पणी:

kumartarunyadav673@gmail.com

आनंद और मंगल की जड़ सत्संग हैं -संत सदगुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज

बीसवीं सदी के महान संत सदगुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज का प्रवचन को पूरा देखें 👇🙏👇 🙏🕉️ *जय गुरूदेव* 🕉️🙏 आनन्द और मंगल की जड़ : ...